अनुदान के लिए सामान्य प्रश्न

  • Q.1   PMNRF क्या है?

    PMNRF का अर्थ प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष है। यह कोष 1948 में राहत कार्यों में सहायता हेतु बनाया गया था। कोष के बारे में ब्यौरा, इसका प्रबंधन, योगदान करने का तरीका आदि वेबसाइटwww.pmindia.gov.inपर दिया गया है।.

  • Q.2   ऑनलाइन योगदान के लिए भुगतान के विभिन्न तरीके क्या हैं ?

    PMNRF में ऑनलाइन योगदान नेटबेंकिग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा भीम एप के द्वारा स्वीकार किया जाता है। (VPA : pmnrf@centralbank)/ दान करने के लिए QR कोड को स्कैन करें

  • Q.3   क्या वेबसाइट सुरक्षित रूप में सूचना प्रस्तुत करती है?

    जी, हां। PMNRF वेबसाइट Secure Socket Layer(SSL) पर सूचना प्रस्तुत करती है जो सूचना के आदान प्रदान के लिए एनक्रप्टिड मोड में सिक्योर चैनल उपलब्ध कराता है।

  • Q.4   मैं अपने ऑनलाइन भुगतान की स्थिति के बारे में कैसै जान सकता हूं?

    अपने संबंधित बैक की नेटबैंकिंग इंटरफेस पर भुगतान करने के बाद, अगले पृष्ठ पर भुगतान की स्थिति दिखायी देगी। भुगतान सफलतापूर्वक होने पर, यह स्टेटस पेज पर दिखाई देगा और साथ ही आपके द्वारा दिए गए ईमेल पता/ मोबाईल नंबर पर सूचना मिल जाएगी। अपने भुगतान की स्थिति की जानकारी अब तक आपको प्राप्त न होने के मामले में आप पूर्व अनुदान ब्यौरा पर क्लिक करें और अपने लेन-देन की स्थिति जान सकते हैं।

  • Q.5   क्या ऑनलाइन भुगतान के लिए कोई अंतरण प्रभार है?

    PMNRF द्वारा कोई अंतरण प्रभार ऑनलाइन भुगतान पर नहीं लगाया गया है। तथापि कुछ बैंक नेटबैंकिंग अंतरण प्रभार लगा सकते हैं जो एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग-अलग हो सकता है। 

  • Q.6   प्रधान मंत्री राहत कोष में कोई व्यक्ति किस प्रकार अंशदान करता है?

    उत्तर. प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में निम्न प्रकार से अंशदान किया जा सकता हैः-

    (क) प्रधान मंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली को नकद भुगतान अथवा प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के पक्ष में देय पोस्टल आर्डर, मनी आर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट तथा भीम एप के माध्यम से। (VPA : pmnrf@centralbank)

    (ख) अंशदान किसी भी डाकखाने से प्रधान मंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली को निःशुल्क डाक/मनी आर्डर द्वारा भेजा जा सकता है।

    (ग) संग्रहण बैंकों के पोर्टलों और प्रधान मंत्री कार्यालय के पोर्टल अर्थात pmindia.nic.in के जरिए भी ऑनलाइन अंशदान किया जा सकता है।

    (घ) नकद भुगतान करके अथवा प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के पक्ष में देय पोस्टल आर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से किया जा सकता है जिन्हें प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के 28 निर्धारित संग्रहण बैंकों की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकता है। इन संग्रहण बैंकों की नोडल शाखाओं के नाम और पते निम्नानुसार हैं:-

    (ड.) कृपया ध्यान दें कि एमेक्स, डाय्नेर्स क्लब इंटरनेश्नल, मास्टर कार्ड, वीसा डेबिट / क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान करने पर मध्यवर्ती संस्थाओं द्वारा कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं लगाया जाता !

    इन संग्रहण बैंकों की नोडल शाखाओं के नाम और पते निम्नानुसार हैं:

  • Q.7   क्या PMNRF में विदेशी मुद्रा में दान दिया जा सकता है?

    प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में विदेशी मुद्रा में दान दिया जा सकता है और इसे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, 66, जनपथ, नई दिल्ली –110001 में खाता संख्या - 1226769846, IFS कोड -CBIN0280318, SWIFT कोड – CBININBBJAN में जमा किया जा सकता है I दान देने के उपरान्त, दान देने वाला व्यक्ति ई-मेल के माध्यम से pmnrf@gov.inपर विवरण भेज सकता है, जैसे (i) दान देने वाले का नाम, (ii) पता, (iii) आदेश देने वाली संस्था/बैंक, (iv) ट्रांजैक्शन सन्दर्भ संख्या, (v) जमा की गई राशि – विदेशी मुद्रा एवं भारतीय रुपयों (INR) में, और (vi) ट्रांजैक्शन की तारीख I*कृपया ध्यान दिया जाए कि यह खाता विशेष रूप से केवल विदेशी मुद्रा में दान के लिए है I भारतीय मुद्रा (अर्थात् रूपए में) कोई भी दान इस खाते में जमा नहीं किया जाना चाहिए I